धनबाद, मई 8 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता ताइक्वांडो फेडरेशन ऑफ़ इंडिया की ओर से आयोजित शिविर में खिलाड़ियों को प्रशिक्षण ईरानी कोच अब्बास शेखी देंगे। शिविर का आयोजन 7-10 मई तक किया जा रहा है। इस चार दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में देशभर के ताइक्वांडो खेल से जुड़े 150 प्रशिक्षक और खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। बुधवार को इसका विधिवत उद्घाटन मुख्य अतिथि विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने किया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि गुरुनानक कॉलेज की प्राचार्य डॉ रंजन दास, प्रो. दीपक कुमार, ताइक्वांडो फेडरेशन ऑफ़ इंडिया के महासचिव प्रभात कुमार शर्मा, संयुक्त कोषाध्यक्ष चंदेश्वर कुमार, झारखंड ताइक्वांडो संघ के महासचिव संजय कुमार शर्मा, कोषाध्यक्ष मनीष भारद्वाज, संयुक्त सचिव सुमीर कुमार शर्मा, लक्ष्मीकांत सिन्हा, अमर कुमार बाउरी, ताइक्वांडो फेडरेशन ऑफ़ इंडिया के कार्यालय सचिव अ...