भागलपुर, जुलाई 28 -- नवगछिया में एसपीएस ताइक्वांडो प्रशिक्षण केंद्र के प्रशिक्षक और अंतरराष्ट्रीय ताइक्वांडो खिलाड़ी जेम्स फाइटर के नेतृत्व में एकदिवसीय ताइक्वांडो रेफरी ट्रेनिंग का आयोजन हुआ। ट्रेनिंग में खिलाड़ियों को प्रतियोगिता के दौरान अंक प्राप्त करने और अंक कटौती के नियमों की विस्तृत जानकारी दी गई। जेम्स फाइटर ने बताया कि समय-समय पर रेफरी ट्रेनिंग से खिलाड़ियों का आत्मविश्वास बढ़ता है और वे प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन कर पाते हैं। इस ट्रेनिंग में मीनाक्षी कुमारी, शिवम कुमार, हरिओम कुमार, प्रिया कुमारी, आराध्या सिंह, देवाश्री, हर्षिता कुमारी सहित कई खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...