अलीगढ़, अक्टूबर 10 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। मैरिस रोड धर्मपुर कोर्टयाई में जिला ताइक्वॉडो संघ के तत्वाधान में ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमे 175 खिलाडियों ने पुमसे, क्योरगी में प्रतिभाग किया। सब जूनियर कैडेट, जूनियर कैटेगरी में बालक और बालिका वर्ग में खिलाड़ियों ने खूब मेडल जीते। प्रथम स्थान पर वीएलबी ब्लैक बेल्ट वर्ड, द्वितीय एक्सट्रीम ताइक्वाडो एकेडमी रहीं। प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथी जिला ताइक्वाडो संघ के अध्यक्ष धर्मेद्र ठाकुर, जिला ओलंपिक संघ के सचिव मजहर उल कमर, प्रदीप रावत स्केटिंग संघ द्वारा किया गया। बालिका वर्ग में अनुष्का यादव, इशिका, तनीषा, प्रज्ञा शर्मा, वैष्णवी, हरितिका, अनविता, परिधि चौहान, तेजस्वी यादव, रुद्राक्षी, भूमि यादव, नितारा राठी, योग्यता सिंह, प्रियंका, जानवी सिंह, भावना वर्मा, दिव्यांश...