मुरादाबाद, सितम्बर 22 -- ताइक्वांडो प्रतियोगिता में हिंदू मॉडल इंटर कॉलेज की कक्षा 10 की छात्रा वंशिका शर्मा ने प्रथम स्थान हासिल कर गोल्ड मेडल अपने नाम किया। मिर्जापुर स्थित पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज में 14 सितंबर से 17 सितंबर तक आयोजित 69वीं प्रदेशीय माध्यमिक विद्यालयीय अंडर 17 (बालिका वर्ग) ताइक्वांडो प्रतियोगिता में वंशिका शर्मा ने अपना दम दिखाया। अब वंशिका अगले माह अरुणाचल में होने वाली राष्ट्रीय स्तर की ताइक्वांडो में भाग लेंगी। मुरादाबाद पहुंचने पर विद्यालय के प्रधानाचार्य नन्हे सिंह ने छात्रा को सम्मानित किया और शुभकामनाएं दीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...