कोडरमा, नवम्बर 24 -- कोडरमा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि । जिला स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में डीएवी स्कूल के खिलाड़ियों ने शानदार कौशल और दमदार प्रदर्शन करते हुए अनेक पदक जीतकर स्कूल का मान बढ़ाया। विद्यालय के प्राचार्य कृष्ण कुमार सिंह ने सभी पदक विजेताओं एवं प्रतिभागियों को हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि विद्यालय परिवार को बच्चों की उपलब्धि पर गर्व है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि डीएवी स्कूल के खिलाड़ी भविष्य में राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर भी इसी तरह सफलता की नई ऊंचाइयां प्राप्त करेंगे। प्रतियोगिता के विभिन्न वर्गों में खिलाड़ियों ने स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक हासिल कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। प्रतियोगिता में डीएवी स्कूल के खिलाड़ियों की उपलब्धि बेहद उत्साहवर्धक रही। खिलाड़ियों ने अपने बेहतरीन प्रदर्शन से यह साबित किया कि अनुशासन, अभ...