रुडकी, मई 14 -- प्रदेश स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में हरिद्वार जिले के 18 खिलाड़ियों ने पदक हासिल किए हैं। खिलाड़ियों का सम्मान उनके प्रशिक्षण केंद्र पर किया गया। हरिद्वार टीम के मुख्य प्रशिक्षक एवं सचिव मोहम्मद याकूब ने बताया कि हल्द्वानी गोलापार्क में 11 से 13 मई तक राज्य ताइक्वांडो संघ की ओर से राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। इस प्रतियोगिता में सभी जिले के 800 बालक-बालिकाओं ने प्रतिभाग किया। इसमें हरिद्वार टीम के 18 सदस्यों ने पदक प्राप्त कर कीर्तिमान स्थापित किया है। इन सभी खिलाडियों का प्रशिक्षण बीएसएम इंटर कॉलेज में कराया जा रहा था। उन्होंने बताया कि स्वर्ण पदक जीतने वालो में एंजलीना, आरोही, नगमा, तनिष्क बिरला शामिल रहे। रजत पदक प्राप्त करने वालो में प्रियांशी परिहार, कृष्णा और राज्य स्तर पर कांस्य पदक प्राप्त करने...