गाजीपुर, नवम्बर 8 -- खानपुर, हिन्दुस्तान संवाद। केडी सिंह बाबू स्टेडियम लखनऊ में 5 से 8 नवम्बर तक आयोजित राज्यस्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में गाजीपुर जिले के खिलाड़ियों ने एक बार फिर अपना परचम लहराया। प्रतियोगिता में डिस्ट्रिक्ट जूनियर ताइक्वांडो एसोसिएशन गाजीपुर की ओर से मेघबरन सिंह स्टेडियम करमपुर और दीक्षा इंटरनेशनल स्कूल अनौनी सैदपुर के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए 15 पदक अपने नाम किए। नम्रता कुमारी, साक्षी तिवारी, सुहाना, आंचल यादव, प्रिंस, लक्ष्य प्रताप सिंह, किशन यादव, ओम यादव और अभिराज सिंह ने अपने-अपने भार वर्ग में स्वर्ण पदक हासिल किया। वहीं अनुष्का कुशवाहा और रिशु मौर्या ने रजत पदक, जबकि सुशांत कुमार, प्रिंस विश्वकर्मा, अर्जुन कुमार भारती और आनंद कुशवाहा ने कांस्य पदक जीतकर जिले का नाम र...