गाज़ियाबाद, जुलाई 30 -- ट्रांस हिंडन। वसुंधरा सेक्टर तीन स्थित वनस्थली पब्लिक स्कूल के छात्रों ने ताइक्वांडो प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक हासिल किया। यह प्रतियोगिता मुज्जफरनगर के मीरापुर में सीबीएसई नॉर्थ जोन स्तर पर कराई गई थी। इस प्रतियोगिता में 50 से अधिक स्कूलों के छात्रों ने प्रतिभाग किया। वनस्थली स्कूल के जय कांत त्यागी ने अंडर-19 के 73 किलोग्राम भार वर्ग में और ईशान शर्मा ने अंडर-14 के 41 किलोग्राम भार वर्ग में कांस्य पदक हासिल किया। कोच रिंकू कुमार ने बताया कि दोनों बच्चों ने कड़ी मेहनत की और अच्छे प्रदर्शन से पदक हासिल किया। उन्होंने उम्मीद जताई कि आगे भी ये छात्र और बेहतर खेल दिखाएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...