किशनगंज, अगस्त 18 -- किशनगंज, संवाददाता किशनगंज ताइक्वांडो एसोसिएशन के द्वारा रविवार को चौथे जिलास्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन सम्राट अशोक भवन में किया गया। प्रतियोगिता का उद्घाटन नगर परिषद अध्यक्ष इंद्रदेव पासवान,साइबर डीएसपी रविशंकर, डीपीआरओ कुंदन कुमार,ताइक्वांडो एसोसिएशन के अध्यक्ष शिशिर दास, सचिव सादिक, संयुक्त सचिव अजहर रहमानी, डॉ़ आसिफ सईद व इंस्पेक्टर मिथिलेश कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। मंच संचालन एसोसिएशन के संयुक्त सचिव अजहर रहमानी कर रहे थे। प्रतियोगिता में पुरुष,महिला व बालक - बालिका वर्ग में कुल 80 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागी को राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में हिस्सा लेने का मौका मिलेगा। प्रतियोगिता को देखने के लिए प्रतिभागी बच्चों के अभिभावक भी अप...