बहराइच, मई 18 -- बहराइच। स्व. अटल बिहारी वाजपेई राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता जो कि लखनऊ के केडी सिंह बाबू स्टेडियम में 15 से 18 तक आयोजित हुई थी। इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जनपद बहराइच के इंदिरा गांधी स्टेडियम के 11 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। लखनऊ में आयोजित इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में 11 बच्चों में जिसमें पांच स्वर्ण पदक छह रजत पदक को लेकर 11 पदक बहराइच ने अपने नाम किया है। राष्ट्रीय ताइक्वांडो खिलाड़ी व ताइक्वांडो कोच शौर्य प्रताप सिंह ने बताया कि जिले के बच्चे ताइक्वांडो में रुचि ले रहे हैं। उपक्रीड़ा अधिकारी श्रीमती अनुपमा धानुक ,ताइक्वांडो संघ बहराइच के अध्यक्ष श्री निशांक त्रिपाठी ,ताइक्वांडो संघ बहराइच के सचिव श्री आलोक सिंह व ताइक्वांडो के राष्ट्रीय खिलाड़ी शौर्य प्रताप सिंह ने सभी बच्चों को मेडल व प्रमाण पत्र दे...