हाथरस, अक्टूबर 14 -- तृतीय भारत नेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप में सीमैक्स के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर जीते मेडल । सीमैक्स इंटरनेशनल स्कूल के ताइकवांडों खिलाडियों ने भारत एक्सीलेंस के तत्वावधान में हुई तृतीय भारत नेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप में स्वर्ण और रजत पदक जीतकर हाथरस जिले का नाम रोशन किया है। यह प्रतियोगिता 10-12 अक्टूबर को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में संपन्न हुई। इस प्रतियोगिता में सीमैक्स के खिलाड़ियों ने सात स्वर्ण और छह स रजत जीतकर शानदार प्रदर्शन किया। स्वर्ण पदक जीतने वाले खिलाड़ियों में वंश सेंगर , राज प्रताप , जयवर्द्धन सिंह , शैलेश मीना , भारतेश चन्द्र , आर्यन , आकाश कुशवाहा रहे। रजत पदक जीतने वाले खिलाड़ियों में जतिन कुमार, रुद्र उपाध्याय , पवन पाण्डेय, अर्पित सेंगर , क्रिस सिसोदिया और रोहित कुमार रहे। तृतीय ने...