मेरठ, जुलाई 30 -- मेरठ। सीबीएसई नॉर्थ जोन ताइक्वांडो प्रतियोगिता एसएसएस पब्लिक स्कूल मीरापुर में 26 से 30 जुलाई तक आयोजित की गई। प्रतियोगिता में एवरेस्ट पब्लिक स्कूल, गाज़ियाबाद, एसएसएस पब्लिक स्कूल, मीरापुर और नेहरू इंटरनेशनल स्कूल आदि स्कूलों के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में चैतन्य स्कूल मेरठ के प्रतिभाशाली खिलाड़ी आदित्य सिंह ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक अर्जित किया। नोएडा के खिलाड़ियों को हराकर यह पदक हासिल किया। उनके उत्कृष्ट खेल प्रदर्शन की सभी ने सराहना की। आदित्य सिंह के पिता अरविंद शेरावालिया और माता शोभा कश्यप दोनों ही अंतरराष्ट्रीय स्तर के मार्शल आर्ट प्रशिक्षक हैं। उनके मार्गदर्शन में आदित्य ने पिछले एक वर्ष से ताइक्वांडो और किकबॉक्सिंग का नियमित प्रशिक्षण लिया है। आदित्य ने इससे पूर्व भी राष्ट्रीय स्त...