चंदौली, अगस्त 21 -- चकिया, हिन्दुस्तान संवाद। चकिया विकासखंड के भभौरा गांव में कोटे आवंटन को लेकर खींचतान शुरू हो गया है। गांव निवासी ओमप्रकाश ने मामले की शिकायत लोकायुक्त, मंडलायुक्त, जिलाधिकारी और उप जिलाधिकारी चकिया से लिखित तौर पर की है। आरोप है कि दस माह पहले कोटा किसी और को आवंटित था, लेकिन बाद में उसे किसी और को दे दिया गया। इसकी जांच कराने की मांग की है। बीते वर्ष नवंबर 2024 में तत्कालीन उपजिलाधिकारी के निर्देश पर ग्राम पंचायत अधिकारी संजीव सिंह, एडीओ समाज कल्याण अनुराग शुक्ला, खंड शिक्षाकारी रामटहल के अलावा पुलिस और पीएसी के जवानों की मौजूदगी में सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान के चुनाव की प्रक्रिया की गई थी। इसके बाद कोटा आवंटित हो गया। शिकायतकर्ता ओमप्रकाश सहित अन्य ग्रामीणों ने लोकायुक्त, मंडलायुक्त, जिलाधिकारी चंदौली और उप जिलाधि...