मोतिहारी, नवम्बर 20 -- मोतिहारी। 41वीं ताइक्वांडो नेशनल चैंपियनशिप 2025 स्पोर्ट्स स्टेडियम ,बरेली यूपी में 21 से 23 नवंबर तक आयोजित होगी। जिसमें जिला से सीनियर वर्ग में अक्षय कुमार ,फरीद खान ,रिज़वानुल रहमान ,शाहिद इक़बाल व कैडेट वर्ग में श्रीनिवास कुमार , अफ़राज़ खान शामिल होंगे। टीम जिले से रवाना हो गयी है। खिलाड़ियों का चयन मुंगेर स्टेट चैंपियनशिप में मिले स्वर्ण पदक के आधार पर हुआ है । इन सभी खिलाड़ियों के चुने जाने पर खेल संघों की ओर से बधाई दी गयी। बधाई देने वालों में विनय परिहार, विकास कुमार ,शत्रुधन कुशवाहा, विनोद प्रियदर्शी ,अरविंद कुमार ,सिद्धार्थ वर्मा ,पवन कुमार, दीपक कश्यप ,अप्पू कुमार आदि ने शुभकमना दी है। इसकी जानकारी पूर्वी चंपारण जिला ताइक्वांडो संघ के सचिव राजेश कुमार ने दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस ...