महाराजगंज, अक्टूबर 24 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। फोर्थ इंटर स्कूल ताइक्वांडो चैम्पियनशिप में हाजी अजहर खान इंटर कालेज के खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन कर ट्रॉफी अपने नाम कर लिया। ध्रुव नारायण पब्लिक स्कूल को उप विजेता ट्रॉफी हासिल किया। पैरामाउंट एकेडमी ने तीसरा स्थान हासिल हासिल किया है। प्रतियोगिता में हाजी अजहर खान इंटर कालेज के खिलाड़ियों ने दस स्वर्ण, दो रजत और एक कांस्य पदक हासिल कर विजेता रही। महराजगंज डिस्ट्रिक्ट ताइक्वांडो एसोसिएशन के तत्वावधान में मिशन शक्ति के तहत महंथ दिग्विजयनाथ बहुउद्देशीय क्रीड़ा स्टेडियम चौक बाजार में फोर्थ इंटर स्कूल ताइक्वांडो चैंपियनशिप प्रतियोगिता आयोजत हुई। जबकि ध्रुव नारायण पब्लिक स्कूल ने दो स्वर्ण, तीन रजत और 17 कांस्य पदक हासिल कर उप विजेता रही। पैरामाउंट एकेडमी विद्यालय की ताइक्वांडो टीम ने दो ...