बिहारशरीफ, दिसम्बर 30 -- ताइक्वांडो चैंपियनशिप में बरबीघा के 42 खिलाड़ियों ने जीते पदक 6 स्वर्ण पदक, 18 रजत पदक एवं 18 कांस्य पदक पर जमाया कब्जा प्रतियोगिता में राज्य के कई जिलों के खिलाड़ियों ने लिया भाग फोटो बरबीघा01 - पदक विजेता खिलाड़ी ट्रॉफी के साथ। बरबीघा, हिन्दुस्तान संवाददाता। बरबीघा में ओपन स्टेट ताइक्वांडो चैंपियनशिप का आयोजन किया गया। इसमें राज्य के कई जिलों के खिलाड़ियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में संत मेरिस इंग्लिश स्कूल के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। विद्यालय के कुल 42 खिलाड़ियों ने पदक जीतकर जिले का नाम रोशन किया। इनमें छह स्वर्ण पदक, 18 रजत पदक एवं 18 कांस्य पदक शामिल हैं। स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ियों में परी रानी, अन्निका, अमन किंकर, प्रियांशु, प्रिंस एवं युवराज, रजत पदक विजेता खिलाड़ियों में प्रणव कमल शर्मा, शेख...