गाज़ियाबाद, अप्रैल 24 -- ट्रांस हिंडन, संवाददाता। इंदिरापुरम स्थित सेंट टेरेसा स्कूल के छात्रों ने नॉर्थ इंडिया ताइक्वांडो चैंपियनशिप में पांच मेडल जीते हैं। दिल्ली के शाहदरा में आयोजित इस चैंपियनशिप में उत्तर भारत के विभिन्न क्षेत्रों से सैकड़ों खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया था। चैंपियनशिप में स्कूल की वाइस स्पोर्ट्स कैप्टन मानसी कश्यप ,माधव कश्यप ,शैली सिन्हा ने गोल्ड मेडल जीते। वहीं दिव्यांश रॉय और जोए जीना ने सिल्वर मेडल जीता। स्कूल की प्रिंसिपल रेनू श्रीवास्तव ने गुरुवार सुबह प्रार्थना सभा के दौरान विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...