मुजफ्फर नगर, जुलाई 27 -- कस्बे के शिखर शिक्षा सदन सीनियर सेकेंडरी स्कूल में चल रही पांच सीबीएसई उत्तर ज़ोन-1 ताइक्वांडो चैंपियनशिप (बालक वर्ग) 2025-26 में दूर दराज जनपदों व अन्य राज्यों से आये खिलाड़ियों ने जमकर जलवा बिखेरा। रविवार को शिखर शिक्षा सदन में आयोजित ताईक्वांडो प्रतियोगिता के दूसरे दिन 41 किलोग्राम भार वर्ग में आर्मी स्कूल रानीखेत के आदित्य और शिवम बोहरा, अलक्ष्य पब्लिक स्कूल के आरव साहू (उत्तराखंड), तथा शिवराम इंटरनेशनल स्कूल, नोएडा के सुहास टिक्को ने सेमीफ़ाइनल में प्रवेश किया। तथा 38-41 किलोग्राम वर्ग में सैंट एंड्रयू स्कूल, ग़ाज़ियाबाद के समभाव शर्मा, वनस्थली पब्लिक स्कूल ग़ाज़ियाबाद के इशांत शर्मा, चाइल्ड केयर बिशप कॉन्वेंट स्कूल ग़ाज़ियाबाद के दक्षप्रताप सिंह तथा प्रज्ञान पब्लिक स्कूल ग़ाज़ियाबाद के दक्ष ने सेमीफ़ाइनल में ...