मुरादाबाद, नवम्बर 4 -- एसएमएस सीनियर सेकेंडरी स्कूल में यूकेजी की छात्रा आकृति ने मुरादाबाद के आरएसडी स्पोर्ट्स अकादमी में हुई एक दिवसीय विंटर ताइक्वांडो चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतकर कॉलेज का नाम रोशन किया। मंगलवार को गोल्ड मेडलिस्ट आकृति सिंह कॉलेज पहुंची तो कॉलेज निदेशक डॉक्टर अभिषेक भारद्वाज, प्रबंधक गोपाल कृष्ण भारद्वाज प्रधानाचार्य सुभाषिनी सिंह, उप प्रधानाचार्य रामचंद्र शर्मा आदि ने प्रार्थना सभा के दौरान छात्रा को सम्मानित किया। इस मौके पर आकृति सिंह के पिता संजीव ठाकुर और माता गुंजन राठौर को भी सम्मानित किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...