बागपत, जून 11 -- उडीसा में आयोजित ताईक्वांडो चैम्पियनशिप में बागपत के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर मेडल जीते। मंगलवार को खेकड़ा में विजेताओं का स्वागत किया गया। ताईक्वांडो फेडेरेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में उड़ीसा के कटक स्थित जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में 9वीं नेशनल ओपन ताइक्वांडो चैम्पियनशिप का आयोजन हुआ। इसमें बागपत संघ के पांच खिलाड़ियों ने उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते प्रशिक्षक धर्मेंद्र शर्मा ने अंडर-73 सीनियर वर्ग और नीरज सागर ने अंडर-80 सीनियर वर्ग में कांस्य पदक अर्जित किया। यश वत्स ने जूनियर वर्ग में कांस्य पदक, शोएब ने रजत पदक, आसमा ने अंडर-49 बालिका जूनियर वर्ग में रजत पदक हासिल किया। मंगलवार को खेकड़ा पहुंचने पर खिलाडियों का फूल माला से स्वागत किया गया। कार्यक्रम में संघ अध्यक्ष सुभाष त्यागी, कोच सचिन शर्मा, प्रशिक्षिका...