गाजीपुर, जनवरी 15 -- सैदपुर, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के गैबिपुर स्थित गौतम स्पोर्ट्स अकादमी के एक खिलाड़ी का चयन भारतीय थल सेना में होने से पूरे इलाके में खुशी का माहौल है। अकादमी के ताइक्वांडो खिलाड़ी शुभम यादव का चयन भारतीय थल सेना के सिकंदराबाद स्थित एओसी सेंटर में सिपाही पद के लिए हुआ है। शुभम औड़िहार क्षेत्र के मल्हीपुर गांव निवासी शमशेर यादव के पांच संतानों में सबसे छोटे हैं। वर्ष 2019 में गांव के मित्रों को गैबिपुर स्थित गौतम स्पोर्ट्स अकादमी में ताइक्वांडो और बॉक्सिंग का प्रशिक्षण लेते देखकर शुभम ने भी अकादमी से जुड़ने का निर्णय लिया। अकादमी के प्रबंध निदेशक और ताइक्वांडो प्रशिक्षक अमित सिंह गौतम के मार्गदर्शन में उन्होंने नियमित अभ्यास कर यह सफलता हासिल की। गौतम स्पोर्ट्स अकादमी परिसर में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जहां ...