बिजनौर, अक्टूबर 9 -- ताइक्वांडो संघ बिजनौर के तत्वावधान में आरआर पब्लिक स्कूल में ताइक्वांडो बेल्ट टेस्ट का आयोजन किया गया। बुधवार को आर आर पब्लिक स्कूल के खेल मैदान में मुख्य प्रशिक्षक एवं कोच जीवन सिंह ने बच्चों को ताइक्वांडो के महत्व और आत्मरक्षा की उपयोगिता के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस बेल्ट टेस्ट से विद्यार्थियों में आत्मविश्वास, शारीरिक संतुलन, अनुशासन और मानसिक दृढ़ता का विकास होता है। उप प्रधानाचार्य टीकम सिंह ने कहा कि ताइक्वांडो जैसे खेल बच्चों के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। इस दौरान आदि शर्मा, हेयांश अरोड़ा, अभिराज, विहान राजपूत, सन्निधि, भाविक जैन, देव सहल, काव्या यादव, नबीहा, सिद्धि डागर, अनन्या शर्मा, अशिका बालियान, अनिका बालियान, सवाया, विहान, कनिष्का राजपूत, अदिति राजपूत, रवि सेहल, गुं...