कानपुर, नवम्बर 10 -- कानपुर, प्रमुख संवाददाता। 69वीं एसजीएफआई राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता 9 से 19 नवंबर तक जम्मू व कश्मीर में हो रही है। इसमें पनकी स्थित टीएफसी फिटनेस क्लब के ताइक्वांडो खिलाड़ी प्रबल प्रताप सिंह का ताइक्वांडो प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ है। वह अंडर-19 सीनियर वर्ग में 73 किग्रा. भार वर्ग में अपना प्रदर्शन करेंगे। इस उपलब्धि पर क्लब के कोच करुणेन्द्र, अकादमी निदेशक सुनीता मिश्रा, चेयरमैन किरण द्विवेदी ने प्रबल प्रताप सिंह को उज्ज्वल भविष्य का आशीर्वाद दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...