संभल, नवम्बर 24 -- सम्भल ताइक्वांडो एसोसिएशन के तत्वाधान में ताइक्वांडो कलर बैल्ट प्रमोशन टेस्ट का आयोजन चंदौसी बाल विद्या मंदिर में किया गया। जिसमें नगर की चंदौसी ताइक्वांडो एकेडमी, सेंट थॉमस ताइक्वांडो एकेडमी, सीपीएस ताइक्वांडो एकेडमी व नगर के विभिन्न स्कूलों के कुल 65 खिलाड़ियो ने प्रतिभाग किया। जिसमें येलो बैल्ट का टैस्ट श्रेष्ठ कुमार सिंह, सिया अग्रवाल, रायना सिंह, अवनी सैनी, अंश कुमार, अनिरुद्ध सिंह, सूर्यांश राजपूत, अभि, मिष्टी ने दिया । ग्रीन बेल्ट का टैस्ट संयम चौधरी, दीपांजलि पंडित, आशुतोष भारती, रुद्र सिंह, नक्षत्र चक्रवर्ती, आयशा राघव, वेदांश, आदित्य राघव, मैत्री मिश्रा, तनुश्री मौर्य, ऋतिक, कृष्ण देव ने दिया। ग्रीन-1 बेल्ट का टैस्ट दीपेश कुमार, देवांग ठाकुर, अक्षत मिश्रा ने दिया। ब्लू बेल्ट का टैस्ट हितिशिनी सिंह, अंजू यादव, ...