महाराजगंज, अगस्त 4 -- महराजगंज, निज संवाददाता। महराजगंज डिस्ट्रिक्ट ताइक्वांडो एसोसिएशन के तत्वावधान में रविवार को जिला स्टेडियम में ताइक्वांडो कलर बेल्ट टेस्ट एंड प्रमोशन प्रतियोगिता आयोजित किया गया। इसमें 45 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में 24 खिलाड़ियों के सफल होने पर बेल्ट प्रमोशन देकर प्रोत्साहित किया गया। कलर बेल्ट टेस्ट प्रतियोगिता के व्हाइट बेल्ट से येलो बेल्ट में वेदांत मिश्रा, जाह्नवी पटेल, दिव्यांशु कन्नौजिया, अमृता मौर्या, अंशिका मद्धेशिया, श्रृष्टि गुप्ता, आरोही कन्नौजिया, रुकैया खातून, परी जायसवाल, अंकिता मौर्या, सोफी सिद्दीकी, दिव्या वर्मा, अनुष्का यादव को सम्मानित किया गया। इसी प्रकार येलो बेल्ट से ग्रीन बेल्ट में अराध्या गौंड, दिव्या वर्मा, अंजली विश्वकर्मा, जाह्नवी तिवारी, वंश यादव, अर्पिता गुप्ता, आराध्या जा...