आगरा, अगस्त 31 -- द्वितीय ताइक्वांडो कप ओपन नेशनल चैम्पियनशिप का रविवार को समापन हो गया। होटल चाणक्य में आयोजित तीन दिवसीय प्रतियोगिता में देशभर से आए खिलाड़ियों ने क्योरगी और पूमसे की रोमांचक स्पर्धाओं में शानदार प्रदर्शन किया। समापन समारोह में मुख्य अतिथि ताइक्वांडो ग्रैंडमास्टर ली जियोंग ही उपस्थित रहे। उन्होंने विजेता खिलाड़ियों को पदक और प्रमाण देकर सम्मानित किया। ग्रैंडमास्टर ली जियोंग ही कोरियन कल्चर सेंटर इंडिया से संबद्ध एवं विश्व ताइक्वांडो मुख्यालय कुक्किवोन दक्षिण कोरिया सरकार द्वारा भारत में प्रेषित डिस्पैच्ड ग्रैडमास्टर हैं। इस अवसर पर पवन साइकिया, माजिद खान, स्वाति रानी, सचिव इरशाद खान, रेज़ोनेंस कोचिंग सेंटर से सुनील सोलंकी, रहीस अहमद मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...