सोनभद्र, अगस्त 5 -- शक्तिनगर।हिंदुस्तान संवाद संत जोसेफ स्कूल शक्तिनगर की छात्राओं ने जौनपुर मे सीबीएसई ईस्ट जोन ताइक्वांडो व वाराणसी में आयोजित टेबल टेनिस में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विद्यालय का नाम रोशन किया है। विद्यालय प्रबंधन के मुताबिक 11 सदस्यों की बालिका टीम की 19 वर्षीय आरती यादव ने 40 किलो भार वर्ग में स्वर्ण पदक हासिल किया। आराध्या वाजपेई ने 35 किलो भार वर्ग में आर्या सिंह ने 68 किलो भार वर्ग में रजक व काँस्य पदक पर कब्जा जमाया।बालिका मे आरती यादव तथा आराध्या वाजपेई का चयन राष्ट्रीय प्रतियोगिता हेतु भी हुआ। संत अतुलानंद कॉन्वेंट स्कूल वाराणसी में आयोजित सीबीएसई क्लस्टर फाइव टेबल टेनिस प्रतियोगिता मे अंडर 17 में मिहिरा सिंह और ट्यूलिप बोरा की टीम शानदार प्रदर्शन करते हुए विजेता बनी ।14 वर्ष की आयु वर्ग में शार्वी, वेदिका, अलीशा तथा...