अल्मोड़ा, जून 23 -- अल्मोड़ा, संवाददाता। अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक दिवस के अवसर पर खेल विभाग की ओर से खो-खो और ताईक्वांडो प्रतियोगिताएं हुई। प्रतियोगिताओं में खिलाड़ियों ने बढ़चढ़कर प्रतिभाग किया। सोमवार को सभी विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत भी किया गया। हेमवती नंदन बहुगुणा स्टेडियम में रविवार को हुई खो-खो प्रतियोगिता में कुल आठ टीमों ने प्रतिभाग किया। अंडर-17 बालिका में हवालबाग चक्की थो खेल मैदान तलाड़ की टीम विजेता व दौलाघट उपविजेता बनी। बालक वर्ग में हवालबाग चक्की थो खेल मैदान तलाड़ विजेता और हेमवती नंदन बहुगुणा स्टेडियम उपविजेता रहा। वहीं, ताईक्वांडो सब जूनियर बालिका में खिलाड़ियों ने 11 स्वर्ण, आठ रजत और दो ने कांस्य पदक हासिल किया। सब जूनियर बालक में 13 ने स्वर्ण, आठ ने रजत और दस ने कांस्य पदक पर कब्जा जमाया। सोमवार को अंतरराष्ट्रीय ओलंपि...