गाज़ियाबाद, नवम्बर 10 -- गाजियाबाद। थर्ड डायनामिक कप ऑल इंडिया कराटे चैंपियनशिप में हैप्पी ऑवर्स स्कूल फॉर गर्ल्स की खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए एक स्वर्ण समेत तीन पदक जीते। प्रतियोगिता का आयोजन सेक्टर 21 नोएडा के इंडोर स्टेडियम में हुआ। प्रतियोगिता में हैप्पी गर्ल्स स्कूल की जीविका सिरोही ने सभी प्रतिद्धंदियों को पटकनी देते हुए पहला स्थान प्राप्त कर स्वर्ण पदक जीता। वहीं राजनगर स्थित जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल में आयोजित फर्स्ट फ्यूजन ताइक्वांडो चैंपियनशिप में अक्षिता ने रजत व समृद्धि ने कांस्य पदक जीता। स्कूल की प्रधानाचार्या मधु वर्मा ने सभी पदक विजेता खिलाड़ियों व कोच कल्पना भट्ट को सम्मानित किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...