लखीसराय, नवम्बर 27 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। जिले के प्रतिभाशाली ताइक्वांडो खिलाड़ी आदित्य शिवम 69वीं नेशनल स्कूल गेम्स ताइक्वांडो प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए बिहार टीम के साथ अरुणाचल प्रदेश की राजधानी ईटानगर के लिए रवाना हो गए। यह राष्ट्रीय प्रतियोगिता 25 नवंबर से 2 दिसंबर तक आयोजित की जा रही है, जिसमें देशभर के चयनित खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। आदित्य शिवम ड्रीम्स ऑफ माइंड ताइक्वांडो अकादमी, लखीसराय के खिलाड़ी हैं और अंडर-17 आयु वर्ग एवं अंडर-45 किलोग्राम भार वर्ग में बिहार का प्रतिनिधित्व करेंगे। उनके कोच बादल गुप्ता ने बताया कि आदित्य पिछले 7 वर्षों से निरंतर प्रशिक्षण ले रहे हैं और अपनी मेहनत, लगन और अनुशासन के बल पर हमेशा उत्कृष्ट प्रदर्शन करते रहे हैं। हाल ही में शेखपुरा में आयोजित राज्य स्तरीय ताइक्वांडो चैंपियनशि...