चाईबासा, मई 19 -- चाईबासा । स्थानीय बिरसा इंडोर स्टेडियम में बिरसा ताइक्वांडो अकादमी एवं लायंस क्लब की ओर से 18 वां समर कैंप का आयोजन किया गया है। कैम्प का उद्घाटन मुख्य अतिथि भाजपा नेत्री गीता बालमुचू एवं विशिष्ट अतिथि लायंस क्लब के अध्यक्ष साकेत चौबे ने किया। इस अवसर पर खिलाड़ियों ने अतिथियों के समक्ष ताइक्वांडो की विभिन्न विधा का प्रदर्शन किया। चेतन बेहरा एवं श्रेयस कुमार गुप्ता को अतिथियों के हाथों बेल्ट प्रदान किया. साथ ही खेल में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए पुरस्कार प्रदान किया गया।कार्यक्रम में गीत बालमुचूने कहा कि पढ़ाई के साथ खेल भी जरुरी है। उन्होंने कहा कि ताइक्वांडो एकेडमी के पदाधिकारी एवं कोच का अच्छा प्रयास है कि उदीयमान खिलाड़ियों के लिए समर कैंप का आयोजन किया है।इससे बच्चों में बौद्धिक एवं शारीरिक विकास होगा।विशिष्ट अतिथि साक...