नवादा, अप्रैल 21 -- नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता। ताइक्वांडो की बेल्ट ग्रेडिंग प्रतियोगिता का आयोजन रविवार को किया गया। इस क्रम में किक्स, पंच, ब्लॉक्स, स्टेपिंग, स्पैरिंग एवं पूमेस आदि का टेस्ट लिया गया, जिसके बाद सफल प्रतिभागियों को ग्रेडिंग दी गयी। इस प्रतियोगिता में कुल 31 खिलाडियों ने भाग लिया। नवादा ताइक्वांडो संघ के महासचिव सोनू कुमार ने बताया कि शहर के हरिशचंद्र स्टेडियम स्थित खेल भवन में यह आयोजन हुआ। प्रतियोगिता में अपने प्रदर्शन के बूते दैविक शंकर, आर्यन राज, शिवम कुमार, आरव कुमार, शर्यांया सुधा, सम्राट, आराध्या राज, माही राज, अंश राज, आयुष राज, विभान सिंह, अंजना वर्मा, समृद्धि कुमारी, रितेश कुमार, संस्कृति जसवाल, अंशिका रॉय, आयुष राज, प्रिंस राज, साहिल कुमार एवं प्रज्ञान वैभव को व्हाइट से येलो बेल्ट की ग्रेडिंग मिली जबकि येलो ...