गया, जून 27 -- ताइक्वांडो ऑफ इंडिया का आयोजित ताइक्वांडो मार्शल आर्ट गेम में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर गया जी का लाल अतुल सोनी ने गोल्ड मेडल हासिल कर राष्ट्रीय चैंपियन बना। अपनी खेल प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन कर गया जी सहित बिहार का नाम रोशन किया। यह गेम हरिद्वार में 23 से 25 जून तक आयोजित था। गया जी शहर के नई सड़क मोहल्ला के अनिल सोनी व ममता कुमारी का पुत्र व डीपीएस स्कूल में ग्यारहवीं का छात्र अतुल सोनी ने बताया कि ताइक्वांडो मार्शल आर्ट खेल से लगाव बचपन से रहा। एक पारंपरिक कोरियाई रूप का यह खेल पंचिंग और किकिंग तकनीकों की विशेषता पर आधारित है और इसमें, सिर की ऊंचाई वाली किक, स्पिनिंग जंप किक और फास्ट किकिंग तकनीक पर जोर दिया जाता है। लात मारने और मुक्का मारने का तरीका से समाहित ताइक्वांडो में मेहनत के साथपढ़ाई के प्रति भी सजग हूं। पिछले मही...