मिर्जापुर, सितम्बर 10 -- मिर्जापुर, संवाददाता। उप्र विद्यालयी जिला स्तरीय 69वीं ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन मंगलवार को नगर के महुअरिया स्थित राजकीय इंटर कालेज के मैदान पर खेला गया। प्रतियोगिता में बालक बालिकाओं ने अपनी बेहतरीन ताइक्वांडो कला का प्रदर्शन कर दर्शकों को रोमांचित कर दिया। अंडर 14 बालिका 24-26 किग्रा में अंकिता गोल्ड, प्रतिष्ठा वर्मा सिल्वर, 26- 30 किलाग्राम भार वर्ग में एलिजा खान गोल्ड, काजल सिल्वर सभी आर्यकन्या पाठशाला इंका। 29 से 32 किग्रा वर्ग में खुशबू यादव गोल्ड,संस्कृति वर्मा सिल्वर स्वर्गीय कांशीराम बालिका राजकीय इंका,32 से 35 केजी में ब्यूटी गोल्ड श्रीराम जयसवाल इंका,सौम्या मौर्य सिल्वर, 35-38 किग्रा में खुशी यादव गोल्ड जीजीआईसी कांशीराम,प्रिसा बोस सिल्वर, अमर ग्लोबल स्कूल विजेता रहीं। इसी प्रकार 38 प्लस भार वर्ग ...