गोपालगंज, दिसम्बर 27 -- थावे। बिहार ओपन स्टेट ताइक्वांडो प्रतियोगिता एवं दूसरे फेडरेशन कप सलेक्शन ट्रायल 2025-26 में गोपालगंज जिले के खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए बिहार में दूसरा स्थान हासिल किया। ताइक्वांडो एसोसिएशन ऑफ गोपालगंज के महासचिव आर्यन पाण्डेय ने बताया की गोपालगंज जिले से कुल 50 खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता में भाग लिया। सह सचिव भवानी सिंह एवं लक्ष्मी पाठक ने जानकारी दी की गोपालगंज के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 25 स्वर्ण पदक,2 रजत पदक एवं 15 कांस्य पदक जीतकर जिले का नाम रोशन किया । संगठन के अध्यक्ष प्रदीप कुमार यादव ने बताया कि चयनित खिलाड़ी आगामी 18 जनवरी से 23 जनवरी 2026 तक राजस्थान में आयोजित फेडरेशन कप ताइक्वांडो प्रतियोगिता में बिहार राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडी...