बिजनौर, नवम्बर 10 -- जिला ताइक्वांडो एसोसिएशन बिजनौर एवं जिला खेल कार्यालय बिजनौर के संयुक्त तत्वावधान में 17वीं बिजनौर जिला ताइक्वांडो चैम्पियनशिप का आयोजन नेहरू स्टेडियम में हुआ। प्रतियोगिता में इम्पीरियल इंटरनेशनल स्कूल, नजीबाबाद, सेल्यूट ताइक्वांडो एकेडमी, अफजलगढ़ और नहटौर ताइक्वांडो स्पोर्ट्स एकेडमी, नहटौर प्रथम, द्वितीय और तृतीय रहे। रविवार को मुख्य अतिथि वरिष्ठ भाजपा नेता ऐश्वर्य चौधरी मौसम ने प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। जिला क्रीड़ा अधिकारी राजकुमार ने मुख्य अतिथि मौसम चौधरी का स्वागत बुके भेंट कर तथा सचिव राजू राजपूत ने शॉल ओढ़ाकर और हिमांशु ने बैज लगाकर सम्मानित किया। प्रतियोगिता में कई स्कूलों ने प्रतिभाग किया। जिला क्रीड़ा अधिकारी राजकुमार ने भी खिलाड़ियों को खेलों में बढ़चढ़ कर प्रतिभाग करने का आह्वान किया। खिलाड़ियों द्वारा मुख्य अ...