बिजनौर, अक्टूबर 15 -- पंडित दीन दयाल उपाध्याय की जन्मशताब्दी के अवसर पर नेहरू स्पोट्र्स स्टेडियम में जिला स्तरीय जूनियर ताईक्वाण्डों बालक वर्ग प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया। 45 किलोग्राम में जिगर कश्यप, अक्षित और मोहम्मद साउद उस्मानी प्रथम, द्वितीय व तृतीय रहे। बुधवार को कार्यक्रम का उद्घाटन हरजिंदर कौर क्षेत्रीय मंत्री पश्चिम भाजपा द्वारा किया गया। हरजिंदर कौर ने कहा कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में देश और प्रदेश में खेलों को नई दिशा मिल रही है। सरकार खिलड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए निरंतर कार्य कर रही है। 'खेलो इंडिया, 'फिट इंडिया मूवमेंट और 'खेल नीति जैसी योजनाओं से खिलाड़ियों को आधुनिक सुविधाए व अवसर प्राप्त हो रहे हैं। जिला क्रीड़ा अधिकारी राजकुमार ने कहा कि ऐसे आयोजनों का उद्देश्य प्रतिभाशाली खिलाड़ि...