बलिया, मई 6 -- बिल्थरारोड। न्यू सेंट्रल पब्लिक एकेडमी परिसर में आयोजित ओपन इंटर स्कूल ताइक्वांडो चैंपियनशिप में खिलाड़ियों ने अपने खेल-कौशल का प्रदर्शन किया। इस दौरान चैंपियनशिप में पीवी, सब-जूनियर, कैडेट, जूनियर व सीनियर वर्ग में बालक-बालिकाओं के बीच अलग-अलग मुकाबले हुए। शुभारंभ तहसीलदार अंकुर यादव व प्रबंधक सतीश दूबे ने सरस्वती पूजन व दीप जलाकर कर किया। प्रबंधक ने कहा कि विद्यालय द्वारा ऐसी खेल प्रतियोगिताओं के आयोजन से गंवईं प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का अवसर मिलता है, जिससे राष्ट्रीय स्तर पर उनकी पहचान बन सकेगी। इस मौके पर मोनिका दूबे, उदित राज, मंजीत कुमार, सरफराज, इम्तियाज, आनंद श्रीवास्तव, रवि प्रकाश, सर्वेश मिश्र आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...