पूर्णिया, दिसम्बर 22 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।शिवानी सरस्वती विद्या मंदिर गुलाबबाग में ताइकांडो खेल से संबंधित एथलेटिक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में ताइकांडो में पुरस्कार प्राप्त करने वाली होनहार बच्चियों को सम्मानित किया गया। समारोह में उप महापौर पल्लवी गुप्ता ने सहभागिता करते हुए खिलाड़ियों का उत्साहवर्द्धन किया। उन्होंने कहा कि विद्यालय परिसर में इस प्रकार के खेल कार्यक्रमों का आयोजन बच्चों के आत्मविश्वास और सर्वांगीण विकास के लिए अत्यंत आवश्यक है। ताइकांडो जैसे खेल बच्चियों को शारीरिक रूप से सशक्त बनाने के साथ-साथ अनुशासन, साहस, आत्मसंयम और आत्मरक्षा की भावना भी विकसित करते हैं। उन्होंने कहा कि शिवानी सरस्वती विद्या मंदिर द्वारा अपने विद्यालय में ऐसे कार्यक्रम आयोजित करना प्रशंसनीय पहल है, जिससे छात्राओं ...