रुडकी, जुलाई 25 -- कोतवाली क्षेत्र के ग्राम तांसीपुर में अज्ञात चोरों ने विद्युत विभाग के एक निजी नलकूप के ट्रांसफार्मर की चोरी कर ली। विद्युत विभाग के अवर अभियंता ने पुलिस को तहरीर देकर अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कराया है। पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है। अवर अभियंता सुनील कुमार ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि तांशीपुर के जंगल में 11 केवी लाइन पर रविंद्र के निजी नलकूप पर 25 केवीए ट्रांसफार्मर रखा हुआ था।ट्रांसफार्मर के अंदर की विद्युत सामग्री को अज्ञात व्यक्तियों द्वारा चोरी कर लिया गया। सुनील कुमार ने बताया कि इस घटना की जानकारी तत्काल उच्चाधिकारियों को दे दी गई है। प्रारंभिक जांच में यह अनुमान लगाया जा रहा है कि चोरी की यह वारदात 6 जुलाई की रात को अंजाम दी गई। चोरों ने ट्रांसफार्मर के अंदर की कीमती विद्युत सामग्री निकाल ली, जिससे विद्...