अलीगढ़, जुलाई 30 -- हरदुआगंज। थाना क्षेत्र के गांव सिकंदरपुर माछुआ में एक ठग तांबे पीतल के बर्तन साफ करने की आवाज लगा रहा था तथा सोने चांदी के आभूषण साफ करने के नाम पर ठगी कर रहा था। उसकी जालसाजी पकड़े जाने पर ग्रामीणों ने पुलिस को इसकी सूचना दे दी। सूचना पर पहुंची पुलिस आरोपी को अपने साथ थाने ले आयी । प्रधानपति बंटी सिंह ने बताया कि एक युवक जो बिहार का रहने वाला था गांव में आया और आवाज लगाने लगा कि तांबे-पीतल के बर्तन साफ करा लो। उसके पास एक खास प्रकार का केमीकल था। उस कैमीकल में सोने या चांदी के आभूषण डालने पर अपने आप धीरे-धीरे आभूषण गल रहे थे। उसके बाद वह उसे केमिकल को अपने डिब्बे में पलट कर रख लेता था। गांव की जागरूक महिलाओं ने इस बात का विरोध किया। शक होने पर उन्होंने अपने घर से एक बिछुआ लाकर उस केमीकल में डाला तो देखते-देखते वह केमीक...