नई दिल्ली, जून 7 -- नई दिल्ली, प्र.सं.। तिमारपुर पुलिस ने करीब 20 क्विंटल तांबा लेकर फरार हुए टेंपो चालक के तीन साथियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से 1880 किलोग्राम तांबा बरामद किया है। पुलिस चालक और उसके भाई की तलाश में जुटी है। डीसीपी राजा बांठिया ने बताया कि मोहम्मद साजिद के टेंपो में 2080 किलोग्राम तांबा लादकर चालक जाहिद संजय गांधी ट्रांस्पोर्ट नगर के लिए रवाना हुआ था। जाहिद की कोई सूचना नहीं मिली तो साजिद ने 25 मई को तिमारपुर थाने पहुंचकर पुलिस को जानकारी दी। पुलिस ने लावारिस हालत में टेंपो गोपालपुर के पास से बरामद कर लिया। इसके बाद पीड़ित की शिकायत पर केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू की। डीसीपी ने बताया कि कॉल डिटेल्स के आधार पर 30 मई को आदिल मलिक को यमुनापार से गिरफ्तार कर लिया। आदिल की निशानदेही पर स्क्रैप डीलर नस...