बस्ती, जनवरी 11 -- बस्ती, हिन्दुस्तान टीम। जिले के दुबौलिया थानाक्षेत्र के बेमहरी गांव में तांत्रिक की गोली मारकर हत्या करने के आरोपी शूटर को पुलिस ने मुठभेड़ में दबोच लिया गया। हत्याकांड के मास्टरमाइंड को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। एसपी अभिनंदन ने रविवार को हत्याकांड का खुलासा करते हुए बताया कि तांत्रिक रामजीत उर्फ घरभरन (58) के हत्या की साजिश इसी थानाक्षेत्र के खदरा उपाध्याय निवासी लवकुश उर्फ लालचन्द ने रची थी। उसने तीन लोगों को हत्या की सुपारी दी थी। पुलिस टीम ने रविवार को सरवनपुर पांडेय घोसियापुर के पास आरोपी लवकुश और गोली मारने वाले वांछित शूटर सजरे आलम निवासी लारा थाना दुबौलिया की घेराबंदी किया। टीम ने लवकुश को दबोच लिया, जबकि सजरे आलम भागने लगा। टीम ने पीछा किया तो उसने फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पैर में गोली लगने से घायल स...