मेरठ, जुलाई 30 -- मासूम रिहान का शव बरामद नहीं हो सका है। पुलिस और परिजन शव को जंगल के अलवा कई स्थानों पर तलाश कर चुके हैं। मंगलवार को रिहान के परिजन एक बार फिर पुलिस से मिले। उन्होंने तांत्रिक को रिमांड पर लेकर शव बरामदगी की मांग की। पुलिस ने बताया कि पूछताछ में तांत्रिक ने जंगल में रिहान का शव होने की बात कही। पुलिस ने जल्द दोबारा जंगल में सर्चिंग करने का आश्वासन दिया। नवाबगढ़ी निवासी तांत्रिक असद ने 11 साल के रिहान और 14 वर्षीय उवैस की तंत्र क्रिया के चलते हत्या कर दी थी। उवैस का शव जंगल से बरामद हो गया जबकि रिहान का शव बरामद नहीं हो सका है। असद ने पुलिस को रिहान का शव जंगल में दबा होने की जानकारी दी थी। पुलिस ने उसे साथ लेकर खेत में खुदाई कराई थी। वहां रिहान की पेंट तो मिल गई लेकिन शव नहीं मिला। बाद में पुलिस और रिहान के परिजनों ने पू...