काशीपुर, नवम्बर 12 -- बाजपुर, संवाददाता। गांव कनौरी निवासी विनोद ने दोराहा पुलिस को शिकायत देकर एक तांत्रिक के खिलाफ धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया है। विनोद ने बताया कि पांच माह पहले रुद्रपुर निवासी एक व्यक्ति से मुलाकात हुई। उसने झाड़ फूक कर उसकी मां को ठीक करने का भरोसा दिया। इतना ही नहीं तांत्रिक ने उनके घर के अदंर जमीन में धन दबा होने की बात भी कही। विश्वास में लिया कि उस धन को निकालने पर ही उसकी माता ठीक होगी। विनोद ने बताया कि इस तांत्रिक ने झाड़ फूक के नाम पर उससे 1.75 लाख रुपये ऑनलाइन किए और साठ हजार रुपये नकद दिए गए। ठगी होने का अहसास होने पर उसने नकदी देने से मना कर दिया। चौकी प्रभारी जगदीश तिवारी ने बताया कि पीड़ित पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...