बुलंदशहर, दिसम्बर 25 -- एक तांत्रिक ने शिक्षिका को उसके 10वर्षीय बीमार पुत्र को सही करने का झांसा देकर अपने जाल में फंसा दिया। पीड़िता को उसके पति ने रोकना चाहा तो आरोपी तांत्रिक ने वहां पहुंचकर उसे बम से उड़ा देने की धमकी दी। शिक्षिका के भाई ने आरोपी तांत्रिक को नामजद करते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है। नगर कोतवाली में मोहल्ला कृष्णानगर क्षेत्र निवासी पीड़ित अंकित पॉलीवाल ने तहरीर देकर बताया कि उसकी शादीशुदा बहन शिक्षिका है। बीते कुछ दिनों से टीचर्स कालोनी निवासी आरोपी तरूण श्रीवास्तव उसकी बहन को परेशान कर रहा है। आरोप है कि तरूण श्रीवास्तव तांत्रिक क्रियाएं करता है और आरोपी ने तांत्रिक क्रिया से उसकी बहन का वशीकरण कर रखा है। उसकी बहन से कहता है कि उसके 10वर्षीय बीमार पुत्र को ठीक कर देगा। उसकी बहन से कब्रिस्तान और नहर के चौराहे पर पूजा-अर्चन...