लखनऊ, अगस्त 16 -- सुनहरे भविष्य के सपने दिखा कर तांत्रिक शुभाशीष मुखर्जी उर्फ दादा एस्ट्रोलॉजर ने लौंग कपूर में नशीला पदार्थ मिलाकर खिलाया और उसका शोषण किया। वीडियो बना लिया। फिर सुनहरे जीवन सपने दिखाकर पति से तलाक दिलवाया। भविष्यवाणी कर उससे बोला कि अधेड़ उम्र के व्यक्ति से तेजे जीवन का उद्धार होगा। इसके बाद मंदिर में ले जाकर खुद विवाह कर लिया। तीन साल तक शोषण करता रहा फिर लाखों के जेवर और नकदी लेकर भाग गया। पीड़िता ने चिनहट कोतवाली में दादा एस्ट्रोलॉजर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। इंस्पेक्टर चिनहट दिनेश चंद्र मिश्रा के मुताबिक पीड़िता ने बताया कि वह नवंबर 2022 में मानस विहार घोड़े वाले मंदिर के पास रहने वाले शुभाशीष मुखर्जी से मिली थी। शुभाशीष को लोग दादा एस्ट्रोलॉजर के नाम से जानते थे। वह भविष्यवाणी करता था। पारिवारिक कहल के चलते उसस...