बुलंदशहर, दिसम्बर 6 -- अरनिया थाना क्षेत्र के एक गांव में तांत्रिक द्वारा महिला से रेप का मामला सामने आया है। एक गांव निवासी ग्रामीण ने बताया कि उनकी पत्नी को कुछ दिनों से पेट में दर्द था। उन्होंने गांव निवासी चिकित्सक से दवा ली तो कुछ राहत नहीं मिली। इसके बाद कुछ ग्रामीणों ने घटाल गांव में संजू का पता बताया, जो झाड़ फूंक कर और तंत्र क्रिया कर लोगों को बीमारियों की दवाई देता था। बृहस्पतिवार को पीड़ित ग्रामीण अपनी पत्नी को लेकर घटाल गांव में झोलाछाप संजू के पास गए। आरोपी संजू ने महिला को कमरे में बुला लिया और पति को बाजार से काला धागा लेने के लिए भेज दिया। करीब 30 मिनट बाद पीड़ित आए तो उनकी पत्नी रो रही थी और आरोपी संजू को गलत इन्सान बता रही थी। तब पीड़ित कुछ समझ नहीं पाए। इसी तरह शुक्रवार को जब दवा लेने के लिए संजू के पास गए तो फिर से आरो...