लखनऊ, जून 27 -- आशियाना में महिला की तबीयत खराब होने पर परिवार वालों ने डॉक्टर से इलाज कराने के बजाय तांत्रिक को घर बुलाया। जिसने परिवार के सदस्यों को कमरे से बाहर कर दिया। कुछ देर में ही महिला के चिल्लाने की आवाज सुनाई पड़ी। परिवार वालों के पूछने पर तांत्रिक ने उन्हें भूत उतरने की बात कही। पर, महिला लगातार चिल्ला रही थी। इसके बाद महिला की सास और देवर किसी तरह से दरवाजा खोल कर अंदर पहुंचे। जहां तांत्रिक आपत्तिजनक हालत में मिला। सीजिरियन ऑपरेशन के बाद खराब हुई तबीयत आशियाना निवासी युवक की पत्नी का कुछ वक्त पहले सीजिरियन ऑपरेशन हुआ था। टांके लगने के बाद से ही दर्द बना रहा। कई डॉक्टरों को दिखाने पर हालत नहीं सुधरी। इस पर परिवार ने तांत्रिक का सहारा लिया। पति के मुताबिक आशियाना निवासी तांत्रिक नरेंद्र कुमार ने महिला को देखने के बाद ऊपरी साया ...