कौशाम्बी, अक्टूबर 12 -- अंध विश्वास की जंजीरों में जकड़ी एक महिला के साथ तांत्रिक ने बंधक बनाकर दरिंदगी की। आरोपी ने मनमानी का वीडियो बना लिया और कहीं भी घटना की शिकायत करने पर उसे वायरल करने की धमकी दी। पीड़िता का सिम कार्ड भी तोड़कर फेंक दिया। रविवार को पति के साथ पुलिस ऑफिस पहुंची विवाहिता ने शिकायती पत्र दिया। एसपी ने जांच कराकर कार्रवाई कराने की बात कही है। प्रयागराज के एयरपोर्ट थाना क्षेत्र निवासी व्यक्ति ने बताया कि वह दिल्ली में रहकर प्राइवेट नौकरी करता है। उसकी शादी मंझनपुर कोतवाली इलाके में हुई है। उसके तीन बच्चे हैं। बड़े बेटे की उम्र पांच साल है, जिसकी तबीयत खराब रहती है। पीड़ित का कहना है कि पत्नी बच्चों को लेकर मायके में रह रही थी। पत्नी की ननिहाल के एक व्यक्ति ने उसे बताया कि पश्चिमशरीरा क्षेत्र के बाकरगंज गांव का तांत्रिक ...